दिल्ली में सियासी घमासान: AAP के ‘ऑपरेशन लोटस’ के आरोपों पर ACB की जांच, केजरीवाल के घर पहुंची टीम!

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
दिल्ली :
यहां दिल्ली की सियासत में जबरदस्त हलचल मची हुई है! आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का सनसनीखेज आरोप लगाया है, जिसके बाद अब एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने जांच शुरू कर दी है।

केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर ACB की टीम उनके बयान दर्ज करने के लिए पहुंची, लेकिन माहौल और गर्मा गया जब आप की लीगल टीम ने इस कार्रवाई पर सवाल उठा दिए। AAP का कहना है कि बिना किसी पूर्व नोटिस के यह कदम उठाया गया, जो कानूनी प्रक्रिया के खिलाफ है। हालांकि, ACB का दावा है कि वे सिर्फ जांच को आगे बढ़ा रहे हैं और केजरीवाल का बयान जरूरी है क्योंकि उन्हीं के आरोपों के आधार पर यह मामला शुरू हुआ है।

क्या है पूरा मामला?
AAP नेताओं का आरोप है कि बीजेपी ने उनके 7 विधायकों को कॉल कर 15-15 करोड़ रुपये में खरीदने की कोशिश की। पार्टी का दावा है कि उनके पास सबूत भी हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर सार्वजनिक किया जाएगा। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तो यह तक कहा कि “बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस दिल्ली में भी शुरू कर दिया है!”

ACB ऑफिस पहुंचकर खुद दी शिकायत
दिलचस्प बात यह रही कि जब ACB की टीम केजरीवाल का बयान लेने उनके घर पहुंची, उसी वक्त AAP सांसद संजय सिंह खुद ACB दफ्तर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने लगे। उन्होंने पूछा, “ACB क्या बीजेपी के शिकायत करने का इंतजार कर रही थी? जब हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तब एक्शन क्यों नहीं लिया गया?”

बीजेपी ने भी की जांच की मांग
बीजेपी भी पीछे नहीं रही। दिल्ली बीजेपी महासचिव विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर FIR दर्ज करने और गहन जांच कराने की मांग की। एलजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ACB को जांच के आदेश दे दिए।

अब आगे क्या?
AAP कह रही है कि वे पूरी तरह से जांच में सहयोग करेंगे, लेकिन कानून के दायरे में रहकर। लीगल टीम का कहना है कि “हम बयान देने को तैयार हैं, लेकिन पहले हमें आधिकारिक नोटिस मिलना चाहिए।”

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love