सीतापुर : सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ सीजेएम कोर्ट ने 27 जनवरी को गैर जमानती वारंट जारी किया था। गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
क्या है मामला?
17 जनवरी को शहर कोतवाली में एक महिला ने सांसद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। महिला का आरोप है कि सांसद ने शादी का झांसा देकर चार साल तक उसका यौन शोषण किया और कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाने का आश्वासन दिया। जब उसने विरोध किया, तो उसे बदनाम करने की धमकी दी गई।
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार: अग्रिम जमानत याचिका खारिज
बुधवार को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जस्टिस राजेश चौहान ने उन्हें दो हफ्तों में सरेंडर करने का आदेश दिया था। हालांकि, पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
गैर जमानती वारंट जारी
सीजेएम कोर्ट ने 27 जनवरी को गैर जमानती वारंट जारी किया था। इससे पहले भी उन्हें नोटिस भेजा गया था, लेकिन तय समय तक वे कोतवाली में हाजिर नहीं हुए।
कौन हैं राकेश राठौर?
राकेश राठौर पहले बीजेपी में थे और 2017 में सीतापुर सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बने थे। लेकिन बगावती तेवर के चलते उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया। बाद में वे कांग्रेस में शामिल हुए और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राजेश वर्मा को हराकर सांसद बने।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY
👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7