छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री OP choudhary ने GST सुधारों और क्षतिपूर्ति उपकर पर रखी अहम राय

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। नई दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में आयोजित GST परिषद की बैठक में आज वस्तु एवं सेवा कर (GST) के तहत क्षतिपूर्ति उपकर के भविष्य पर गंभीर चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने की, जिसमें विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

इस दौरान छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और वित्त सचिव मुकेश बंसल की उपस्थिति खास रही। बैठक में असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधियों ने GST प्रणाली को और अधिक पारदर्शी और मजबूत बनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

GST परिषद, जो देश में अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को सुचारू बनाने की जिम्मेदारी निभाती है, इन सुझावों पर विचार करते हुए अंतिम निर्णय लेगी। बैठक का उद्देश्य GST को राज्यों के बीच संतुलित और प्रभावी बनाना है।


Spread the love