Live Khabar 24x7

धमतरी कलेक्टर ने किसान पंजीयन और पीएम इंटर्नशिप में कम पंजीयन पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

March 18, 2025 | by Nitesh Sharma

4458152-untitled-61-copy

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
धमतरी।
कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने साप्ताहिक समय सीमा बैठक में किसान पंजीयन और पीएम इंटर्नशिप योजना में लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर सुधार लाने के निर्देश दिए और लापरवाही बरतने वाले लोक सेवा केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा, यहां तक कि उनकी आईडी बंद करने के भी आदेश दिए। इन योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।

आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश
कलेक्टर ने जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति पर असंतोष जाहिर किया और 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए गांव-गांव में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मितानिन और बीएलई की मदद से पात्र हितग्राहियों को लोक सेवा केंद्र तक पहुंचाकर एक सप्ताह के भीतर आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने को सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही, सभी लोक सेवा केंद्रों पर जानकारी बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए।

धमतरी की तीन प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण के लिए सर्वे शुरू करने के आदेश
बैठक में कलेक्टर ने अंबेडकर चौक से रुद्री, सिहावा चौक से नहर-नाका रोड चौक और रत्नाबांधा से मुजगहन तक की सड़कों के चौड़ीकरण और उन्नयन के लिए जल्द से जल्द सर्वे पूरा करने को कहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नगर निगम को मिलकर इस काम में तेजी लाने और विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

नगर निकायों में स्वच्छता और जल व्यवस्था की समीक्षा
कलेक्टर ने नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी के नालों की सफाई और अन्य पांच नगरीय निकायों में साफ-सफाई, जल व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए नगर निगम आयुक्त को अधिकृत किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी सप्ताह में कम से कम तीन दिन सुबह से निरीक्षण करें और जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

RELATED POSTS

View all

view all