बरेली में अवैध मांझा फैक्टरी में भीषण धमाका, मालिक समेत तीन के चीथड़े उड़े

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार सुबह एक अवैध मांझा फैक्टरी में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें फैक्टरी मालिक और दो कारीगरों के चीथड़े उड़ गए। यह हादसा किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज में हुआ, जहां पतंगबाजी के लिए गंधक, पोटाश, कांच और लोहे के बुरादे से मजबूत मांझा बनाया जा रहा था।

कैसे हुआ हादसा?

मोहल्ले के अतीक रजा खां (51) ने अपने घर के पास ही मांझा बनाने की अवैध फैक्टरी चला रखी थी। यहां मोहल्ले के ही फैजान (26) और सरताज (24) बतौर कारीगर काम करते थे। शुक्रवार सुबह 10 बजे तीनों मिलकर मांझा बनाने के लिए खास मिश्रण तैयार कर रहे थे, तभी अचानक भारी विस्फोट हुआ। धमाके की गूंज तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई।

धमाका इतना तेज था कि अतीक और फैजान के शरीर के टुकड़े 15-20 फीट दूर तक बिखर गए। सरताज गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। विस्फोट से अतीक के घर की खिड़कियों के कांच चटक गए और मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस-प्रशासन ने की जांच, फैक्टरी सील

धमाके की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस, फायर ब्रिगेड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य ने हालात का जायजा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फैक्टरी के स्टॉक को कब्जे में ले लिया। हालांकि, धमाके के वक्त बिजली गुल होने के कारण सीसीटीवी में कुछ रिकॉर्ड नहीं हो सका।

अवैध फैक्टरी में था बारूद, नहीं थी एनओसी

जांच में सामने आया कि फैक्टरी पूरी तरह अवैध थी और उसके पास अग्निशमन विभाग की एनओसी भी नहीं थी। फायर विभाग के सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि गंधक और पोटाश की अधिक मात्रा के कारण यह धमाका हुआ।

अब क्या करेगी प्रशासन?

पुलिस और प्रशासन ने फैक्टरी को सील कर दिया है और मामले की जांच जारी है। साथ ही, लोगों को मांझा निर्माण में सावधानी बरतने और अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल के खिलाफ जागरूक करने का अभियान चलाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love