बिना हेलमेट चालकों पर सख्ती, रायगढ़ पुलिस ने जागरूकता अभियान के तहत बांटे हेलमेट
January 11, 2025 | by Nitesh Sharma

रायगढ़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत रायगढ़ पुलिस सड़क सुरक्षा और हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में रायगढ़-खरसिया मुख्य मार्ग पर ग्राम जोरापाली के पास यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट प्रदान किए गए। एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने खुद इस पहल में भाग लिया और चालकों को हेलमेट वितरण के साथ-साथ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने बताया कि हेलमेट न केवल दुर्घटनाओं में जान बचाने के लिए आवश्यक है, बल्कि यह कानूनन अनिवार्य भी है।
यातायात पुलिस ने इस अभियान के जरिए वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसमें बिना हेलमेट चालकों से जुर्माना वसूलने के साथ-साथ उन्हें हेलमेट देकर सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया जा रहा है।
रायगढ़ पुलिस की यह पहल सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने और सड़क हादसों को कम करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।
RELATED POSTS
View all