मध्यप्रदेश में भी शराबबंदी : 17 धार्मिक नगरों में बंद होंगी शराब की दुकानें, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान’

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

मध्यप्रदेश में भी शराबबंदी : मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि राज्य के 17 पवित्र धार्मिक नगरों में पूरी तरह शराबबंदी लागू होगी। इस फैसले पर अंतिम मुहर शुक्रवार को महेश्वर में होने वाली कैबिनेट बैठक में लगेगी।

मुख्यमंत्री ने नरसिंहपुर में इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा करते हुए कहा, “शराब न केवल परिवारों को बर्बाद करती है, बल्कि समाज में कई बुराइयों को भी जन्म देती है। इसे रोकना हमारा कर्तव्य है। इसलिए, हम प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का संकल्प ले रहे हैं।”

मध्यप्रदेश में भी शराबबंदी: इर्मिक स्थलों पर शराब की सभी दुकानें बंद कर दी जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को एक पवित्र और सकारात्मक वातावरण मिल सके।

महाकाल की नगरी उज्जैन, ओंकारेश्वर महेश्वर (नर्मदा तट के प्राचीन मंदिर), राम राजा मंदिर ओरछा (जिला निवाड़ी), मैहर शारदा मंदिर, सलकनपुर बीजासन मंदिर (जिला सीहोर), जानापाव (जिला इंदौर), पीतांबरा पीठ (जिला दतिया), नलखेड़ा (जिला आगर मालवा), महेश्वर (जिला खरगोन), पशुपतिनाथ मंदिर (जिला मंदसौर), मां नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक, मंडला नर्मदा घाट, मुलताई (ताप्ती नदी का उद्गम स्थल), जबलपुर संस्कारधानी (नर्मदा घाट), चित्रकूट राम घाट, बरमान नर्मदा घाट, पन्ना जुगलकिशोर मंदिर।

यह फैसला प्रदेश के धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने और नशामुक्त समाज की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सरकार का यह प्रयास समाज सुधार और आध्यात्मिक वातावरण को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love