“घटना इतनी बड़ी नहीं थी” – महाकुंभ भगदड़ पर हेमा मालिनी का विवादित बयान

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ में 30 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, लेकिन इस गंभीर घटना पर बीजेपी सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी का बयान अब विवादों में घिर गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना “इतनी बड़ी नहीं थी, जितना बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।”

हेमा मालिनी ने कहा, “हम भी कुंभ गए थे, संगम में स्नान किया था। यह दुखद घटना जरूर हुई थी, लेकिन सब कुछ मैनेज कर लिया गया था। मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह उतनी बड़ी घटना नहीं थी, जितना इसे दिखाया जा रहा है।” उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी है।

 उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर हमला

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ हादसे को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने संसद में कहा कि सरकार मृतकों के सही आंकड़े तक जारी नहीं कर पा रही है और हादसे को छिपाने में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी और परिवार वाले अपनों के शव लेकर घर लौटने को मजबूर हुए।

अखिलेश यादव ने डिजिटल इंडिया पर तंज कसते हुए कहा, “जो सरकार डिजिटल कुंभ की बात करती है, वही सरकार मृतकों के आंकड़े तक जारी नहीं कर पाई।” उन्होंने कहा कि खोया-पाया केंद्रों पर लोग अपने परिजनों को तलाशते रहे, लेकिन सरकार उनकी तकलीफों पर ध्यान देने के बजाय छवि बचाने में लगी रही।

‘प्रधानमंत्री जाते, अगर स्थिति खराब होती?’ – हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अगर हालात इतने खराब होते, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रयागराज स्नान के लिए क्यों जाते? उनके इस बयान पर भी विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि हादसे में 30 लोगों की मौत के बावजूद इसे “छोटा मामला” बताना, विपक्ष के साथ-साथ आम जनता को भी नागवार गुजरा है।

अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि सरकार बार-बार डिजिटल इंडिया, विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और कुंभ में बेहतर व्यवस्था का दावा करती है, लेकिन इस तरह की दर्दनाक घटनाएं क्यों हो रही हैं? उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘क्योटो बनाने’ की योजना पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने 10 साल पहले जो वादे किए थे, वे अभी तक पूरे नहीं हुए।

महाकुंभ हादसे को लेकर जहां विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है, वहीं बीजेपी इस मुद्दे को ज्यादा तूल न देने की कोशिश कर रही है। हेमा मालिनी के बयान के बाद यह विवाद और तेज हो गया है। क्या सरकार इस मामले पर सफाई देगी? क्या मृतकों के सही आंकड़े जारी किए जाएंगे? और क्या भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे? यह सवाल अब देश के सामने खड़े हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love