रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब की शुरुआत की थी। इस पहल का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना और संरक्षण देना था। इन खेलों के सफल आयोजन के लिए सरकार फंड भी उपलब्ध कराती थी। आज, लंबे अंतराल के बाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा मितान क्लब की बैठक आयोजित की, जिसके चलते प्रदेश की राजनीति गरमा गई।
बैठक को लेकर उठे विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने साफ कहा कि युवा मितान क्लब समाज सुधार के लिए काम करते थे। उन्होंने आगे कहा कि लोगों में आक्रोश है, और इसी वजह से मितान क्लब के युवा इस पहल में जुड़े थे।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1863548424685289939
बीजेपी पर सीधा निशाना साधते हुए बघेल ने तल्ख लहजे में कहा, “बदलने और बिकने वाले बीजेपी के लोग होंगे। भूपेश बघेल कभी बिकेगा नहीं और कभी बदलेगा नहीं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनकी पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया, मुख्यमंत्री बनाया, और आज भी उन्हें पूरा सम्मान दे रही है।
उन्होंने आलोचना करने वालों पर सवाल उठाते हुए कहा, “जो बयान दे रहे हैं, वे कौन हैं? कहां के सलाहकार हैं? अगर यह राजनीतिक बयान है, तो राजनीतिक लोग इसे दें। पेमेंट पर रखे गए लोग राजनीतिक बयान क्यों दे रहे हैं?”
भूपेश बघेल के इस बयान से साफ है कि उन्होंने बीजेपी को स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया है, जो आने वाले समय में प्रदेश की राजनीति को और गरमा सकता है।