सुकमा: सुकमा जिले के मिनी स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विकास की नई इबारत लिखी गई। जिलेवासियों से अपार प्रेम, स्नेह, और आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम को यादगार बनाया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही “मावा सुकमा – बदलता सुकमा” नामक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया, जो जिले के विकास और बदलाव की तस्वीर प्रस्तुत करती है। जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को चेक राशि और प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए यह उम्मीद व्यक्त की गई कि सुकमा जिला विकास के हर पैमाने पर खरा उतरेगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से सुकमा के उज्ज्वल भविष्य और विकास की ओर बढ़ते कदमों की कामना की गई।