महाकुंभ 2025: अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, भक्तों का तांता जारी
January 15, 2025 | by Nitesh Sharma

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में पौष पूर्णिमा से शुरू हुए 45 दिवसीय महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुरुआती दो दिनों में 5 करोड़ से अधिक भक्तों ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। कल, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान में लगभग 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई।
अमृत स्नान के बाद प्रशासन और प्रदेश सरकार 21 जनवरी को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक की तैयारियों में जुट गई है। इस बैठक में संगम क्षेत्र में पुल निर्माण और रोपवे परियोजना को मंजूरी मिलने की संभावना है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट त्रिवेणी संगम में स्नान करेगी।
अब महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जो 29 जनवरी को होगी। इस दिन सात से आठ करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने की उम्मीद है। भीड़ प्रबंधन के लिए 27 जनवरी से मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा और रूट डायवर्जन लागू होगा।
RELATED POSTS
View all