Live Khabar 24x7

अमेरिका के दबाव और प्रतिबंधों के बीच भारत ने रूस से हासिल किया ‘सुदर्शन-400’, पाकिस्तान के हमले को किया नाकाम

May 8, 2025 | by Nitesh Sharma

Russian_S-400_Triumf_air_defence_systems_1745940023763_1745940047301

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

पाकिस्तान ने बीती रात भारत के 15 शहरों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की, जिसे भारतीय वायुसेना ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम  यानी सुदर्शन-400 की मदद से पूरी तरह विफल कर दिया। यह पहली बार है जब भारत ने इस अत्याधुनिक डिफेंस सिस्टम का उपयोग किया है। इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तैनाती ने न सिर्फ भारत की सुरक्षा को नई ऊंचाई दी है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि अमेरिकी दबाव और प्रतिबंधों की धमकियों के बावजूद भारत ने अपनी सुरक्षा प्राथमिकताओं से समझौता नहीं किया।

भारत ने 2018 में रूस से पांच यूनिट्स वाले S-400 सिस्टम का 5 अरब डॉलर से ज्यादा का सौदा किया था। इस फैसले से अमेरिका बेहद नाराज़ हो गया था, क्योंकि वह S-400 को अपने सुरक्षा हितों के खिलाफ मानता है। अमेरिका ने CAATSA (Countering America’s Adversaries Through Sanctions Act) के तहत भारत को प्रतिबंधों की धमकी दी — वही कानून जिसके तहत अमेरिका ने तुर्की पर प्रतिबंध लगा दिए थे जब उसने 2017 में रूस से S-400 खरीदा था। S-400 की पहली यूनिट दिसंबर 2021 में भारत पहुंची, जिसके बाद अमेरिकी प्रतिबंधों का डर और दबाव और बढ़ गया था। लेकिन अमेरिका के भीतर ही कुछ सांसदों ने भारत को छूट देने की मांग की। इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन की आक्रामकता को देखते हुए अमेरिकी संसद (US House of Representatives) ने जुलाई 2022 में कानून में संशोधन कर भारत को CAATSA से छूट दे दी।

भारत को अब तक तीन S-400 डिफेंस सिस्टम मिल चुके हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते शेष दो यूनिट्स की डिलीवरी में देरी हो रही है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पुष्टि की थी कि 2025 तक भारत को शेष दो सिस्टम मिल जाएंगे। बीती रात का घटनाक्रम इस बात का प्रमाण है कि S-400 ने भारत की वायु सुरक्षा क्षमता में जबरदस्त बढ़ोतरी की है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट में किए गए हमले को S-400 ने हवा में ही नष्ट कर दिया। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और गुजरात के 15 शहर निशाने पर थे, लेकिन सुदर्शन-400 की सतर्क निगरानी और जवाबी कार्रवाई ने दुश्मन की हर साजिश को नाकाम कर दिया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

RELATED POSTS

View all

view all