Live Khabar 24x7

अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा: लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश, 242 लोग थे सवार

June 12, 2025 | by Nitesh Sharma

navjivanindia_2025-06-12_6wj1g81u_Plane-crash

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार, 12 जून 2025 को दोपहर 1:38 बजे टेक ऑफ करने के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गई। विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही करीब 1:40 बजे मेघानीनगर क्षेत्र के पास क्रैश हो गया। क्रैश साइट एयरपोर्ट से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स (दो पायलट सहित) शामिल थे। हादसे के बाद मौके से आसमान में घना काला धुआं उठता देखा गया। सोशल मीडिया पर हादसे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल पर उठते धुएं के गुबार साफ दिखाई दे रहे हैं।

हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियाँ मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का कार्य तुरंत शुरू किया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी और अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि यह विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) से अहमदाबाद पहुंचा था और यहां से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रहा था। क्रैश होने वाला विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जो 11 साल पुराना बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रुपाणी भी सवार थे। फिलहाल, दुर्घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। एनडीआरएफ की तीन टीमें गांधीनगर से मौके पर रवाना की गई हैं, जबकि वडोदरा से अतिरिक्त तीन टीमें भेजी जा रही हैं। बीएसएफ और सीआईएसएफ की टीमें भी राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

एअर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है:

“फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी, टेक ऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हम क्षति का आकलन कर रहे हैं और अधिक जानकारी जल्द ही http://airindia.com और हमारे आधिकारिक X हैंडल https://x.com/airindia पर साझा की जाएगी।”

अग्निशमन अधिकारी यादेश खड़िया ने बताया कि विमान में आग लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को तुरंत तैनात किया गया।

RELATED POSTS

View all

view all