रायपुर। राजधानी के बीचों-बीच अधूरे पड़े स्काईवॉक प्रोजेक्ट को आखिरकार फिर से जीवन मिल गया है। शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक होते हुए अंबेडकर अस्पताल तक बनने वाला यह फुट ओवरब्रिज बीते आठ वर्षों से ठप पड़ा था। अब एक बार फिर निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। रविवार को निर्माण एजेंसी के इंजीनियरों व कर्मचारियों ने सीढ़ियों के सहारे स्काईवॉक स्ट्रक्चर का निरीक्षण किया।
रायपुर की पीएसएए कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को इस अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने का ठेका दिया गया है। अस्थायी कार्यालय भी अंबेडकर अस्पताल के पास स्थापित किया गया है, जिससे कार्यों में तेजी लाई जा सके। वहीं भिलाई में स्काईवॉक के कुछ स्ट्रक्चर पर भी काम शुरू हो चुका है।
ढांचे की हालत पर नजर
लंबे समय तक काम बंद रहने के कारण स्काईवॉक का ढांचा कई जगहों पर जर्जर हो चुका है। विशेषज्ञों की टीम ने निरीक्षण के बाद बताया कि निर्माण में उपयोग किए गए स्टील, नट-बोल्ट और अन्य स्ट्रक्चर की हालत फिलहाल संतोषजनक है, हालांकि खुले में पड़ी वेल्डिंग वाली जगहों पर जंग लगना शुरू हो चुका है। इन हिस्सों की मरम्मत और मजबूती के साथ आगे का निर्माण कार्य किया जाएगा।
50 करोड़ पहले ही खर्च, अब 37.75 करोड़ और लगेंगे
स्काईवॉक का लगभग 60% काम पहले ही पूरा किया जा चुका है, जिस पर अब तक करीब ₹50 करोड़ खर्च हो चुके हैं। शेष 40% काम को पूरा करने के लिए अब करीब ₹37.75 करोड़ अतिरिक्त खर्च किए जाएंगे।
पहले उपयोगी हिस्सों पर जोर, तय समय में होगा काम
लोक निर्माण विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि निर्माण कार्य को तयशुदा समयसीमा में पूर्ण करना होगा और पहले स्काईवॉक के सबसे उपयोगी हिस्सों – जैसे शास्त्री चौक पर रोटरी निर्माण – को प्राथमिकता दी जाएगी। निर्माण की हर प्रक्रिया पूर्व अनुमोदित डिजाइन और मानकों के अनुरूप होगी।
फिनिशिंग कार्यों में सीढ़ियों, एस्केलेटर, लिफ्ट, छत की शीटिंग, इलेक्ट्रिक वायरिंग और केबलिंग जैसे कार्य प्रमुख होंगे। साथ ही गुणवत्ता की निगरानी के लिए विभाग द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।
नया रूप लेगा पुराना सपना
लंबे समय से राजधानी के इस अधूरे प्रोजेक्ट को लेकर जनता में नाराजगी थी। अब जब कार्य फिर शुरू हो चुका है, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही रायपुर को एक आधुनिक और सुविधाजनक स्काईवॉक मिलेगा, जो न केवल ट्रैफिक को सुगम बनाएगा बल्कि शहर की सूरत भी बदल देगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY
👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7