इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर कैपिटल एवं रोटरी क्लब का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
July 21, 2025 | by Nitesh Sharma

इनरव्हील क्लब ऑफ़ रायपुर कैपिटल तथा रोटरी क्लब का संयुक्त शपथग्रहण समारोह चम्पारण स्थित वैकुण्ठ धाम रिसोर्ट में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब की नई कार्यकारिणी टीम को पदभार ग्रहण कराया गया।
श्रीमती अंजू जयसिंघानी को क्लब की नई अध्यक्ष, श्रीमती ममता भाटिया को सचिव, श्रीमती मनीषा केशरवानी को आई.एस.ओ., श्रीमती नैना बजाज को कोषाध्यक्ष एवं श्रीमती सोनिया जी को एडिटर नियुक्त किया गया।
समारोह में सभी पदाधिकारियों ने समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण और जनसेवा कार्यों के लिए सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन निर्धन छात्रों को कापियाँ व पुस्तकें देकर रात्रि भोज के साथ हुआ।
RELATED POSTS
View all