Live Khabar 24x7

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के ठिकानों पर भारत का सर्जिकल प्रहार

May 7, 2025 | by Nitesh Sharma

98mshtko_operation-sindoor-strike-locations_625x300_07_May_25

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया और इसके जवाब में भारत सरकार ने निर्णायक कार्रवाई का निर्णय लिया। 6 मई 2025 की सुबह, भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” नामक सैन्य अभियान के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और तीव्र हमले किए। यह कार्रवाई भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त योजना का हिस्सा थी।हमलों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी ठिकाने निशाने पर थे। प्रमुख लक्ष्य थे – बहावलपुर, मुरिदके, सियालकोट, कोटली, भिम्बर और मुजफ्फराबाद।

भारतीय वायुसेना ने राफेल विमानों से SCALP मिसाइल और AASM हैमर बम का प्रयोग करते हुए मात्र 23 मिनट में यह ऑपरेशन पूरा किया।पाकिस्तान ने इस हमले को “युद्ध की कार्यवाही” बताया और दावा किया कि उसने कुछ भारतीय विमानों को मार गिराया है। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी गई, जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गई और दो मस्जिदों को नुकसान पहुंचा।भारत-पाक तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और चीन जैसे देशों ने चिंता जताई है। सभी ने दोनों परमाणु संपन्न देशों से संयम बरतने और बातचीत से समाधान निकालने की अपील की है।ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई एक मजबूत और निर्णायक नीति का प्रतीक है, जिसमें भारत अब केवल प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि कार्रवाई के लिए भी तैयार है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

RELATED POSTS

View all

view all