
भारत की कड़ी सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का प्रस्ताव रखा, जिसे भारत ने अपनी शर्तों के साथ मंजूरी दी है। इस संदर्भ में आज भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर पर अहम बातचीत होनी है।
DGMO कौन होते हैं?
DGMO यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस – भारतीय थल सेना में यह पद अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। DGMO की जिम्मेदारी होती है सभी सैन्य अभियानों की रणनीति तैयार करना और उन्हें क्रियान्वित करना। चाहे युद्ध हो, आतंकवाद विरोधी मिशन हों या शांति स्थापना अभियान – इन सभी का संचालन DGMO के नेतृत्व में होता है।
आपको यह भी जानना चाहिए कि:
-
थल सेना में इसे डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) कहा जाता है।
-
वायु सेना में इस समकक्ष पद को डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस कहा जाता है।
-
जबकि नौसेना में इसे डायरेक्टर जनरल नेवल ऑपरेशंस के नाम से जाना जाता है।
RELATED POSTS
View all