कलेक्टर अभिजीत सिंह ने किया धान संग्रहण केन्द्रों का निरीक्षण, उठाव कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
July 3, 2025 | by Nitesh Sharma

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आज जिले के प्रमुख धान संग्रहण केन्द्रों — जेवरा-सिरसा, अरसनारा, कोड़िया एवं सेलूद का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान के उठाव की वर्तमान स्थिति, वाहनों की उपलब्धता, ट्रक लोडिंग के लिए हमालों की तैनाती और वाहन फंसने से रोकने की व्यवस्थाओं की जानकारी केन्द्र प्रभारियों से ली।
कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी भौमिक बघेल की उपस्थिति में अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान उठाव की गति में सुधार के लिए समुचित कदम उठाए जाएं। उन्होंने मैनुअल और ऑनलाइन रिकॉर्डिंग में अंतर की भी समीक्षा की और प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बारिश के मौसम को देखते हुए संग्रहण केन्द्रों में स्टेग पर रखे धान को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त केप कवर की व्यवस्था की जाए। साथ ही, वाहनों के आवागमन में बाधा न आए, इसके लिए मार्गों पर मलबा और मुरुम डालकर मरम्मत का कार्य जल्द किया जाए।
उन्होंने हमालों की संख्या बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे ट्रकों की लोडिंग तेजी से होगी और वाहन समय पर रवाना किए जा सकेंगे, जिससे उठाव में तेजी आएगी। उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले के संग्रहण केन्द्रों में अन्य जिलों — कवर्धा, बालोद, बेमेतरा, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से भी धान भंडारित किया गया है। फिलहाल जिले के संग्रहण केन्द्रों में कुल 2,51,727 मीट्रिक टन धान का भंडारण किया गया है, जिसमें:
-
अरसनारा: 32,242 मीट्रिक टन
-
कोड़िया: 78,229 मीट्रिक टन
-
जेवरा-सिरसा: 29,372 मीट्रिक टन
-
सेलूद: 1,11,884 मीट्रिक टन
अब तक कुल 65,797 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है, जिसमें मिलर्स द्वारा 17,137 मीट्रिक टन और नीलामी प्रक्रिया के तहत 48,664 मीट्रिक टन धान का उठाव हुआ है। धान उठाव का कार्य संग्रहण केन्द्रों में नियमित रूप से जारी है, और जिला प्रशासन इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है।
RELATED POSTS
View all