Live Khabar 24x7

कांकेर: शराब के नशे में स्कूल में पड़ा मिला शिक्षक, शिक्षा विभाग ने शुरू की कार्रवाई

January 23, 2025 | by Nitesh Sharma

IMG_20250123_175312

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक के ग्राम पलाचुर प्राथमिक शाला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह शराब के नशे में जमीन पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) को मौके पर जाकर जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों के आरोप: ग्रामीणों ने बताया कि छेरछेरा पर्व के दौरान बच्चों द्वारा एकत्रित किए गए धान को बेचकर शिक्षक ने शराब खरीदी और स्कूल में ही नशे की हालत में पड़ा रहा। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि यह शिक्षक अक्सर शराब के नशे में स्कूल आता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।

शिक्षा विभाग की प्रतिक्रिया: जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा, “इस तरह की घटनाएं पूरे शिक्षक समुदाय को बदनाम करती हैं। हमें जैसे ही वीडियो की जानकारी मिली, हमने तुरंत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए। बच्चों द्वारा जो धन एकत्रित किया गया था, उसकी भरपाई शिक्षा विभाग करेगा। बच्चों को उनका पैसा वापस दिलाया जाएगा।”

लगातार हो रही सख्ती: शिक्षा विभाग लगातार लापरवाही और अनुशासनहीनता के मामलों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में कांकेर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दो महिला लिपिकों को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया गया था। उनके खिलाफ पेंशन मामले में घूस मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। जवाब संतोषजनक न मिलने पर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

यह घटना न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि यह भी दिखाती है कि शिक्षा विभाग अनुशासनहीनता के मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

RELATED POSTS

View all

view all