केरल में बेकाबू हाथियों का कहर: मंदिर उत्सव में मचा उत्पात, महावत की मौत!
February 8, 2025 | by Nitesh Sharma

पालक्काड : केरल में हाथियों के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में पालक्काड जिले के कुट्टनाड इलाके में एक सजा-धजा हाथी अचानक बेकाबू हो गया और उसने अपने ही महावत को कुचलकर मार डाला। यही नहीं, गुस्साए हाथी ने मंदिर के आसपास की दुकानों और वाहनों को भी तहस-नहस कर दिया।
पालक्काड: हाथी ने अपने महावत को ही कुचल दिया
गुरुवार रात करीब 10:45 बजे पालक्काड के कुट्टनाड में एक मंदिर उत्सव के दौरान यह हादसा हुआ। महावत कुंजूमोन हाथी को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हाथी और ज्यादा हिंसक हो गया। उसने पहले कुंजूमोन को पटककर मार डाला और फिर बाजार में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने किसी तरह हाथी को काबू में किया, लेकिन तब तक कुंजूमोन की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
इडुक्की: जंगल से निकले हाथी ने बुजुर्ग को मार डाला
केरल के इडुक्की जिले में गुरुवार सुबह एक 60 वर्षीय बुजुर्ग विमल की जान भी हाथी के हमले में चली गई। यह घटना मरयूर थाना क्षेत्र के चंपक्कड़ की एक आदिवासी बस्ती में हुई। अचानक जंगल से निकले हाथी ने विमल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
थ्रिसूर: मंदिर में नहलाते वक्त हाथी ने ली व्यापारी की जान
इससे पहले, 4 फरवरी को थ्रिसूर जिले के इलावली में एक और भयावह घटना हुई। यहां एक मंदिर उत्सव में लाए गए हाथी को नहलाते समय वह आक्रामक हो गया और आनंद (38) नामक व्यापारी पर हमला कर दिया। गंभीर चोटों के चलते आनंद की मौत हो गई, जबकि हाथी के महावत को भी गंभीर चोटें आईं।
इन घटनाओं के बाद केरल में मंदिर उत्सवों के दौरान हाथियों के इस्तेमाल को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। क्या इन खूबसूरत मगर खतरनाक जीवों को इस तरह की भीड़भाड़ वाली जगहों पर लाना सही है?
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY
👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7
RELATED POSTS
View all