Live Khabar 24x7

कोरबा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 500 किलो गांजा जब्त, 1 करोड़ से अधिक की कीमत

March 20, 2025 | by Nitesh Sharma

a5u0jtbg_korba-smuggling_625x300_18_March_25

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। यह गांजा एक कंटेनर में छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा कंटेनर

कटघोरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक माजदा वाहन में भारी मात्रा में गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी और सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी के दौरान कंटेनर से 500 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ।

ओडिशा से उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा था गांजा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गांजा ओडिशा से लाया गया था और इसे उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। कंटेनर चालक की पहचान दिल्ली निवासी राहुल गुप्ता के रूप में हुई है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मामले की जांच जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गांजा तस्करी से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि इस तस्करी में कौन-कौन शामिल हैं और इस नेटवर्क की जड़ें कहां तक फैली हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

RELATED POSTS

View all

view all