कौन हैं Anshul Kamboj? जानिए भारत के 318वें टेस्ट क्रिकेटर के बारे में सब कुछ
July 23, 2025 | by Nitesh Sharma

Anshul Kamboj मैनचेस्टर में भारत की ओर से अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। 24 वर्षीय यह तेज गेंदबाज करनाल (हरियाणा) से हैं और उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में Akash Deep की जगह प्लेइंग इलेवन में एंट्री ली है। 24 वर्षीय Anshul Kamboj को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के आखिरी दो मुकाबलों के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। वे बुधवार, 23 जुलाई को मैनचेस्टर में अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। करनाल के इस राइट-आर्म मीडियम पेसर ने Akash Deep की जगह ली है।
Anshul ने पिछले साल हरियाणा की ओर से केरल के खिलाफ रोहतक में खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 318वें खिलाड़ी बने हैं। अब तक खेले गए 24 फर्स्ट क्लास मैचों में Anshul ने कुल 79 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने India A की ओर से England Lions के खिलाफ 6 से 9 जून 2025 के बीच Northampton में एक मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिए थे और दूसरी पारी में नाबाद 51 रन की अहम पारी भी खेली थी। यह मैच ड्रॉ रहा था।
आईपीएल में Anshul Kamboj Chennai Super Kings (CSK) के लिए खेलते हैं। उन्हें पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में CSK ने ₹3.40 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने अपना डेब्यू मुकाबला Kolkata Knight Riders के खिलाफ 11 अप्रैल 2025 को चेन्नई में खेला था, जिसमें उन्होंने एक विकेट झटका था। पूरे सीजन में उन्होंने 8 मैच खेले और कुल 8 विकेट लिए। इससे पहले 2024 में उन्होंने Mumbai Indians के लिए 3 मुकाबले खेले थे और 2 विकेट लिए थे।
Anshul ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 17 फरवरी 2022 को हरियाणा की ओर से त्रिपुरा के खिलाफ दिल्ली के Palam A Stadium में किया था। उस मैच में उन्होंने नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 29 रन बनाए थे, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। गेंदबाजी में उन्होंने 29 ओवर डाले लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके। अपने अगले रणजी ट्रॉफी मैच में, जो दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में हरियाणा और पंजाब के बीच खेला गया था, Anshul ने मैच की पहली ही गेंद पर Prabhsimran Singh को गोल्डन डक पर आउट किया और पहली पारी में 30 ओवर में 116 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने उस मैच में 25 और 24 रन की दो पारियां भी खेलीं, लेकिन उनकी टीम 10 विकेट से हार गई।
पिछले तीन सालों में उन्होंने 24 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें 79 विकेट लिए और 486 रन भी बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 51 रन है, जो उन्होंने England Lions के खिलाफ अपने आखिरी मैच में बनाया था। उनके नाम दो बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। 2024 में खेले गए Duleep Trophy टूर्नामेंट में Anshul Kamboj ने India C की ओर से तीन मुकाबले खेले और कुल 16 विकेट लिए।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY
👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7
RELATED POSTS
View all