Live Khabar 24x7

गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान: “नन साजिश के तहत अबूझमाड़ की बेटियों को ले जा रही थीं”

July 29, 2025 | by Nitesh Sharma

4782564-untitled-50-copy

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ्तारी के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। अब इस मुद्दे पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि— “यह कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि साजिश के तहत हमारी बेटियों को ले जाया जा रहा था।”

विजय शर्मा ने बताया कि इस मामले में GRP थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पीड़ितों के बयान भी लिए गए हैं, जिनके आधार पर पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। कानून अपने अनुसार कार्यवाही कर रहा है और सभी आरोपी फिलहाल जेल में हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि—

“केरल की दो नन अबूझमाड़ की बेटियों को साजिश के तहत कहीं और ले जा रही थीं। यह पहली घटना नहीं है, पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए यह गंभीर जांच का विषय है।”

उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के खिलाफ एक नया कानून लाने की तैयारी कर रही है, जिससे भविष्य में ऐसे मामलों में और स्पष्टता और सख्ती लाई जा सकेगी।

“छत्तीसगढ़ के सामाजिक ताने-बाने को बचाने के लिए यह कानून बेहद जरूरी है,” उन्होंने कहा।

इधर, ननों से मुलाकात करने के लिए केरल से इंडिया गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल भी छत्तीसगढ़ पहुंचा है, जिससे यह मुद्दा अब केंद्र और राज्य स्तर पर राजनीति का विषय बनता जा रहा है।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

RELATED POSTS

View all

view all