ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 12 के छात्र मेधांश त्रिवेदी (Medhansh Trivedi) ने ऐसा ड्रोन तैयार किया है जो इंसानों को ले जाने में सक्षम है। इस ड्रोन को बनाने की प्रेरणा उन्होंने चीन की उन्नत ड्रोन तकनीक से ली। खास बात यह है कि यह सिंगल-सीटर ड्रोन 80 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है और करीब छह मिनट तक उड़ान भर सकता है। मेधांश के इस इनोवेशन ने न केवल तकनीक के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं, बल्कि उनके प्रयासों को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी खूब सराहा है। मेधांश का यह प्रोजेक्ट देश में तकनीकी नवाचार के लिए एक प्रेरणा बन रहा है।