छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बगावती सुर: भूपेश बघेल की नाराजगी, विजय शर्मा का तीखा तंज, टीएस सिंहदेव का समर्थन
June 23, 2025 | by Nitesh Sharma

छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। राजीव भवन में हुई कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी के भीतर की निष्क्रियता को लेकर तीखी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाया कि वे राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर सीधे हमला करने से बचते हैं, जिससे जनता के बीच कांग्रेस की मजबूत मौजूदगी नहीं बन पा रही है।
भूपेश बघेल ने कहा कि जब तक पार्टी नेता मीडिया, सोशल मीडिया, सड़क और सदन में मुखर नहीं होंगे, तब तक जनता के मुद्दों को प्रभावी तरीके से नहीं उठाया जा सकेगा। उन्होंने चेताया कि सरकार को घेरना है तो सीधे मुख्यमंत्री को टारगेट करना होगा, सिर्फ औपचारिक विरोध से बात नहीं बनेगी। बैठक में कुछ वरिष्ठ नेताओं ने भी खुलकर कहा कि उन्हें कोई ज़िम्मेदारी नहीं दी जा रही है और उनके अनुभवों का उचित इस्तेमाल नहीं हो रहा। उनका कहना था कि संगठन में समन्वय की भारी कमी है, जिससे कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री की नाराजगी पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि, “भूपेश बघेल को पहले खुद के अंदर झांकना चाहिए। जिनकी गलतियों की वजह से सरकार गई, वही अब दूसरों से सवाल कर रहे हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि क्या जनता ने उन्हें सेवा के लिए सत्ता सौंपी थी या फिर शराब और कोयले के भ्रष्टाचार के लिए? विजय शर्मा ने यह भी कहा कि बघेल हमेशा चिल्लाकर सबको दबा देना चाहते हैं, लेकिन अब वो रणनीति नहीं चलने वाली।
साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता डॉ. चरणदास महंत का बचाव करते हुए उन्हें सज्जन और ईमानदार नेता बताया। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी भूपेश बघेल के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अब पहले जैसी बात नहीं रही।
RELATED POSTS
View all