पीएम मोदी से मिले सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ के विकास और नक्सल उन्मूलन पर हुई चर्चा

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर/दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में चल रही विकास योजनाओं और नक्सल उन्मूलन से जुड़ी पहल पर चर्चा की।

सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “आज संसद भवन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय भेंट की। उन्हें शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।”

इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति और बस्तर के विकास के मास्टर प्लान पर विस्तार से चर्चा हुई। इस योजना के तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधाओं, उद्योगों और पर्यटन केंद्रों के विकास का खाका तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पहल की सराहना करते हुए राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इसके अलावा, सीएम साय ने पीएम मोदी को 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

👉 जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg

👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/

👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7

👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love