Live Khabar 24x7

छत्तीसगढ़: ड्यूटी से लौट रहे पुलिस जवान को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

June 24, 2025 | by Nitesh Sharma

image-2025-06-24T165951.594-1

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ड्यूटी से लौट रहे पुलिस आरक्षक की जान चली गई। यह हादसा पथरिया थाना क्षेत्र के कपुआ-पथरगढ़ी गांव के पास हुआ, जहां एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पुलिस जवान को कुचल दिया।

मृतक जवान की पहचान राकेश डहरिया के रूप में हुई है, जिनकी हाल ही में पथरिया थाने में पोस्टिंग हुई थी। ड्यूटी पूरी करने के बाद वे बाइक से मुंगेली लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात ट्रक की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की जांच जारी है। जवान की असमय मौत से विभाग में शोक की लहर है।

RELATED POSTS

View all

view all