Live Khabar 24x7

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: वोटिंग के दौरान मतदाता की मौत, कई बूथों पर EVM खराब, मतदाता परेशान

February 11, 2025 | by Nitesh Sharma

By-Election

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान एक दुखद घटना सामने आई। धमतरी के एक पोलिंग बूथ में मतदान करने पहुंचे कुंजबिहारी अचानक बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक आशंका है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था।

सुस्त शुरुआत, 10 बजे तक 15% वोटिंग
सुबह 10 बजे तक पूरे प्रदेश में महज 15% वोटिंग दर्ज की गई। इस बीच, रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे और कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सुबह 8 बजे ही सत्तीगुड़ी चौक स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला।

EVM खराबी से वोटर्स परेशान
वोटिंग के दौरान कई जगह EVM खराबी की शिकायतें आईं, जिससे मतदान बाधित हुआ।

  • रायपुर के मौलाना अब्दुल वार्ड 45 में बूथ क्रमांक 670 पर सालेम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में EVM खराब होने से वोटिंग शुरू ही नहीं हो पाई।
  • भाटागांव स्कूल के कई बूथों में भी मशीनें खराब होने की सूचना मिली।
  • बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी के कुछ मतदान केंद्रों पर भी ऐसी दिक्कतें सामने आईं।

EVM की खराबी के कारण कई पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गईं। मतदाता धूप में खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं, जिससे नाराजगी भी देखने को मिल रही है। चुनाव आयोग की टीमें मौके पर तैनात हैं और मशीनों को जल्द ठीक करने की कोशिशें जारी हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

RELATED POSTS

View all

view all