छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है। 19 दिसंबर को होने वाली पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगली सूचना तक इस प्रक्रिया पर रोक रहेगी। इस फैसले के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार का ध्यान अभी निकाय चुनावों पर है। ऐसा माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया अब निकाय चुनाव खत्म होने के बाद ही शुरू होगी।
इस अचानक हुए बदलाव से चुनावी तैयारियों में जुटे नेताओं और स्थानीय लोगों में हलचल मच गई है। पंचायत चुनाव का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब सरकार के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आगे क्या निर्देश जारी होते हैं।