छत्तीसगढ़ में नक्सल फंडिंग पर NIA का कड़ा एक्शन, कई ठिकानों पर छापेमारी

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की फंडिंग को लेकर NIA ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए कल चार राज्यों में 17 जगहों पर छापेमारी की गई। इनमें बिहार में 12, नागालैंड में 3, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 जगह शामिल हैं। ये छापेमारी उन 15 संदिग्धों के ठिकानों पर की गई, जिनका संबंध पहले से गिरफ्तार और चार्जशीट दाखिल हुए आरोपियों से है।

क्या बरामद हुआ?
NIA की इस कार्रवाई में 315 राइफल, 11 जिंदा कारतूस, 3 खाली कारतूस, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड जैसे कई डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, एक कार, और 14 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए।

कहां से जुड़ा है मामला?
यह मामला नागालैंड और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से प्रतिबंधित हथियारों की तस्करी से जुड़ा हुआ है। NIA के मुताबिक, बिहार को इन हथियारों की तस्करी के लिए ट्रांजिट रूट और डेस्टिनेशन दोनों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

नक्सल फंडिंग पर सख्ती
इस कार्रवाई से साफ है कि नक्सलियों की फंडिंग और हथियार तस्करी के खिलाफ NIA कोई कसर नहीं छोड़ रही है। छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में नक्सलियों की गतिविधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है।

आगे की जांच जारी है, और NIA जल्द ही इस मामले में और भी बड़े खुलासे कर सकती है।


Spread the love