छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 1 मार्च से पहले संपन्न होंगे, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दी जानकारी
January 17, 2025 | by Nitesh Sharma

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने बताया कि 1 मार्च से पहले ये चुनाव पूरी तरह से संपन्न कराए जाएंगे, और चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही, प्री-बोर्ड परीक्षाओं को भी प्रभावित न होने देने की पूरी कोशिश की जाएगी। हालांकि, चुनाव के कितने चरणों में होंगे, इस पर अभी विचार चल रहा है।
आज ही राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। चुनाव आयोग के सचिव ने जानकारी दी कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और जिलों के कलेक्टर एवं एसपी ने अपनी तैयारी रिपोर्ट भी पेश की है।
आयुक्त ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षित और पारदर्शी चुनाव कराए जाएंगे। बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव (CS), पुलिस महानिदेशक (DGP) और अन्य विभागों के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। इसके अलावा, कलेक्टर और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक से जुड़े। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव की फाइनल तैयारियों पर चर्चा की गई। अनुमान है कि 20 जनवरी तक आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है, और एक महीने के भीतर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। कहा जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में और पंचायत चुनाव तीन चरणों में हो सकते हैं।
RELATED POSTS
View all