छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर आज सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में एक महिला नक्सली मारी गई, जबकि कई अन्य के मारे जाने की आशंका है। मुठभेड़ स्थल से एक INSAS राइफल, गोला-बारूद और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
इससे पहले 29 मार्च को सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर बड़ा झटका दिया था। उस ऑपरेशन में दो जवानों को मामूली चोटें आई थीं। ताजा मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई, जहां डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान को अंजाम दिया। सुरक्षा बल लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं।