छत्तीसगढ़ में BJP को नए साल में मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, ओबीसी नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ बीजेपी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है। नया साल 2025 पार्टी के लिए बदलाव लेकर आ सकता है, क्योंकि प्रदेश को नया अध्यक्ष मिलने की संभावना है। इसे लेकर संगठन स्तर पर गतिविधियां तेज हो गई हैं।

ओबीसी चेहरे पर भरोसे की चर्चा
देशभर में विपक्ष द्वारा ओबीसी समुदाय को लेकर राजनीति गर्म है, ऐसे में बीजेपी भी छत्तीसगढ़ में ओबीसी चेहरे पर दांव लगा सकती है। संगठन के सूत्रों का कहना है कि हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें कई नामों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान ओबीसी चेहरे को प्राथमिकता देने की बात सामने आई।

वर्तमान अध्यक्ष को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव को संगठन में बड़ी भूमिका दी जा सकती है। वहीं, संभावित नामों में धरमलाल कौशिक प्रमुख रूप से चर्चा में हैं।

संगठन स्तर पर मंथन जारी
प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामों की सूची तैयार हो रही है, और जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है। नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन के साथ, पार्टी की रणनीति आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी।


Spread the love