MahaKumbh 2025: गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव पहुंचे प्रयागराज, बोले- महाकुंभ एक सभ्यता है, जिसे मिस नहीं करना चाहिए

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

प्रयागराज: संगम नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। देश-विदेश से साधु-संत और श्रद्धालु बड़ी संख्या में महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने कहा, “महाकुंभ एक ऐसी सभ्यता है, जिसे आपको किसी भी कीमत पर मिस नहीं करना चाहिए। खासकर यदि आप भारत में जन्मे हैं, तो यह अनुभव जरूर लेना चाहिए।”

MahaKumbh 2025: सद्गुरु ने आगे कहा, “चाहे आप धार्मिक हों या नहीं, आध्यात्मिक हों या नहीं, या मुक्ति की तलाश में हों या नहीं, महाकुंभ में सभी को शामिल होना चाहिए। यह एक ऐसा आयोजन है, जो 8000-10,000 वर्षों से चला आ रहा है।”

महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और इसमें अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। शाही स्नान के बाद भी संगम पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। अनुमान है कि इस महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।


Spread the love