पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। यह पिछले एक सप्ताह में दूसरी ऐसी घटना है। सूत्रों के अनुसार, कृष्णा घाटी सेक्टर में सेना के जवानों ने संदिग्ध गतिविधियां देखीं और आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन घुसपैठियों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, इसी दौरान एक बारूदी सुरंग पर कदम पड़ने से विस्फोट हो गया।
विस्फोट के बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी का शव या हथियार बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कुल चार से पांच आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। गौरतलब है कि इससे पहले, 30 जनवरी को भी पुंछ के गुलपुर सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास हुआ था, जिसमें भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया और भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया था। फिलहाल, सेना ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान जारी रखा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY
फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7