जन्मदिन पर गिरफ्तार: जयपुर पुलिस ने गांजा रखने के आरोप में आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया, जमानत पर रिहाई

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
प्रयागराज महाकुंभ से चर्चित हुए आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया। उनके पास से गांजा बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि, बाद में जमानत मिलने पर उन्हें रिहा कर दिया गया। दिलचस्प बात यह रही कि इस दिन बाबा का जन्मदिन भी था।

कैसे हुई पुलिस कार्रवाई?

पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि जयपुर के होटल पार्क क्लासिक में ठहरे अभय सिंह आत्महत्या का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आईआईटी बाबा मौजूद थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने पास से गांजे की पुड़िया निकाली और बताया कि उन्होंने नशा किया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

बाबा ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

जमानत पर रिहा होने के बाद आईआईटी बाबा ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा, “किसी ने पुलिस को झूठी सूचना दी कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। पुलिस ने अजीब-सा बहाना बनाया, लेकिन असल में कुछ और ही हुआ। अगर प्रसाद (गांजा) रखना अपराध है, तो कुंभ में आने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए।”

‘हैप्पी बर्थडे पर पुलिस ने मेरा सेलिब्रेशन किया’

बाबा ने व्यंग्य करते हुए कहा, “मेरे जन्मदिन के दिन देखो क्या हो रहा है। पुलिसवाले मेरा हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं। मैं अकेला हूं, मेरे पास पैसा नहीं है, न कोई कॉन्टेक्ट। जब मीडिया ने मेरे साथ गलत किया, तब भी कोई साथ नहीं था, और जब पुलिस कार्रवाई कर रही है, तब भी नहीं। केवल महादेव मेरे साथ हैं।”

फिलहाल पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love