Live Khabar 24x7

दिल्ली में बीजेपी का विस्तार: ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार की ओर बड़ा कदम, AAP के 3 पार्षद हुए शामिल

February 15, 2025 | by Nitesh Sharma

wwwwww

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब अपनी ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार की रणनीति को तेज़ी से अमल में ला रही है। इस रणनीति के तहत, आम आदमी पार्टी (आप) के तीन मौजूदा पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इन्हें विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई।

बीजेपी की नजर अब एमसीडी पर

विधानसभा में 48 सीटों पर जीत के बाद बीजेपी अब दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। जो तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं, वे हैं:

  • अनीता बसोया (एंड्रयूज गंज)
  • धर्मवीर (आरके पुरम)
  • निखिल (चपराना वार्ड 152)

अप्रैल 2025 में एमसीडी का मेयर चुनाव होना है, और बीजेपी की रणनीति है कि विधानसभा चुनाव में मिली बढ़त का फायदा उठाकर नगर निगम पर भी अपना कब्ज़ा जमाया जाए।

पिछले मेयर चुनाव में कांटे की टक्कर

नवंबर 2024 में हुए मेयर चुनाव में आप के महेश खिंची ने बीजेपी के किशन लाल को केवल तीन वोटों से हराया था।

  • कुल 263 वोट डाले गए थे
  • महेश खिंची को 133 वोट मिले
  • किशन लाल को 130 वोट
  • दो वोट अवैध हो गए

इस बार बीजेपी चाहती है कि एमसीडी में भी उसकी स्थिति मज़बूत हो ताकि नगर निगम में भी उसकी पकड़ बनी रहे।

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में आए थे 8 विधायक

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आप के 8 विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी। इन विधायकों ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के अगले ही दिन बीजेपी का दामन थाम लिया। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा भी मौजूद थे।

बीजेपी की ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ की योजना

बीजेपी इस रणनीति के तहत केंद्र, दिल्ली सरकार और नगर निगम—तीनों स्तरों पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। इससे पार्टी को दिल्ली के विकास कार्यों में समन्वय बनाने में मदद मिलेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एमसीडी चुनाव में बीजेपी की यह रणनीति कितनी कारगर साबित होती है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

 

RELATED POSTS

View all

view all