Live Khabar 24x7

ट्रिपल मर्डर केस: पुलिस की गाड़ी में ‘विक्ट्री पोज’ देते आरोपी, हत्या में इस्तेमाल खंजर बरामद – ढाबे में मारपीट का वीडियो भी आया सामने

August 12, 2025 | by Nitesh Sharma

1-563

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

धमतरी। रायपुर के तीन युवकों की निर्मम हत्या के आरोपियों का हैरान करने वाला बर्ताव सामने आया है। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ा, तो वे पुलिस वाहन में बैठकर बेशर्मी से ‘विक्ट्री पोज’ देते नजर आए। वारदात के बाद भी उनके चेहरे पर किसी तरह का डर या पछतावा नहीं दिखा। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल खंजर बरामद कर लिया है। इस मामले में 2 नाबालिग समेत 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, ढाबे में हुई मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जो घटना से जुड़ा बताया जा रहा है।

कैसे हुई वारदात
धमतरी के भोयना स्थित अन्नपूर्णा ढाबा के बाहर यह वारदात हुई। बताया जाता है कि मथुराडीह मोड़ पर स्थित इस ढाबे में खाना खाने के बाद जब पैसे मांगे गए, तो आरोपी भड़क गए और ढाबे में रखी कुर्सियां तोड़ने लगे। इसी दौरान रायपुर से आए कुछ दोस्त वहां खाना खाने पहुंचे। आरोप है कि गाड़ी से उतरते ही विवाद शुरू हो गया, जिसकी शुरुआत आरोपियों में से एक द्वारा युवकों से बीड़ी मांगने पर हुई। इसके बाद विवाद बढ़ा और आरोपियों ने चाकू से हमला कर तीन युवकों की हत्या कर दी।

रातभर चली तलाश, सभी आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से 1-2 आरोपियों को तुरंत हिरासत में लिया, जबकि बाकी फरार हो गए। रातभर चली सर्च ऑपरेशन के बाद सुबह तक सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार, हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

आस-पास के गांवों के रहने वाले हैं आरोपी
धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि सभी संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी मथुराडीह, भोयना और कोर्रा गांव के रहने वाले हैं। आज शाम तक मामले की स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।

RELATED POSTS

View all

view all