ठाकुरगंज हादसे पर सख्त हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: जूनियर इंजीनियर सस्पेंड, सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस, पीड़ित परिवार को 9 लाख की मदद
July 14, 2025 | by Nitesh Sharma

लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में नाले में गिरने से युवक की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त की और त्वरित कार्रवाई के तहत जिम्मेदार जूनियर इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने सहायक अभियंता (AE) को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाबदेही तय करने को कहा है। वहीं, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख और आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये, कुल 9 लाख रुपये की मदद देने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्माण एजेंसी पर केस दर्ज के आदेश
सीएम योगी ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए हैं कि वे पूरे मामले की जवाबदेही तय करें और संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी की भूमिका की गहराई से जांच कराएं। साथ ही, लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासनिक प्रणाली की एक गंभीर चूक है, जिसे तत्काल सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार इस प्रकार की घटनाओं के प्रति बेहद संवेदनशील है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं दोबारा न हों।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY
👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7
RELATED POSTS
View all