डोंगरगढ़ में खौफनाक वारदात: पति ने पत्नी की ईंट से हत्या की, लाश के पास रातभर सोया

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
डोंगरगढ़: रिश्ते प्यार और विश्वास पर टिके होते हैं, लेकिन जब उनमें दरार पड़ जाए, तो अंजाम कितना खौफनाक हो सकता है, इसकी बानगी डोंगरगढ़ के ग्राम कलकसा में देखने को मिली। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी कि पूरा गांव दहल उठा।

डोंगरगढ़ में खौफनाक वारदात: पत्नी की ईंट से कूच-कूच कर हत्या, फिर शव के पास रातभर सोया

डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के पंजाबी पारा निवासी इंद्रजीत बग्गा (53 वर्ष) ने अपनी पत्नी अमरजीत बग्गा (56 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह कलह एक दिन खूनी खेल में बदल जाएगी।

बीती रात दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर इंद्रजीत ने ईंट से अमरजीत को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के बाद वह पत्नी के शव के पास ही रातभर पड़ा रहा।

सुबह घर का दरवाजा बंद, जब अंदर झांका तो रूह कांप उठी

आज सुबह जब काफी देर तक बग्गा दंपति के घर से कोई हलचल नहीं दिखी, तो पड़ोसियों को शक हुआ। कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो कुछ लोगों ने खिड़की से अंदर झांका। जो नजारा उन्होंने देखा, उसने उनकी रूह कंपा दी—अमरजीत का खून से सना शव पड़ा था और पास ही इंद्रजीत बेहोश पड़ा था।

घर के भीतर खून से सनी ईंट और चाकू पड़े थे, जिससे यह साफ हो गया कि हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई थी। पहले तो लोगों को लगा कि यह डबल मर्डर का मामला है, लेकिन थोड़ी देर बाद इंद्रजीत को होश आ गया।

डोंगरगढ़ में खौफनाक वारदात: गुनाह कबूला, पुलिस को साजिश की आशंका

सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। हालांकि, पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह हत्या आवेश में की गई या किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी।

रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट बनी जानलेवा

इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। अमरजीत की निर्मम हत्या ने रिश्तों के उस काले पहलू को उजागर कर दिया है, जहां विश्वास और प्यार की जगह नफरत और हिंसा ले लेती है। फिलहाल, पुलिस इस केस की गहराई से जांच कर रही है, और देखना होगा कि इस हत्याकांड से जुड़े और कौन से चौंकाने वाले खुलासे सामने आते हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love