दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा बदलाव: 450 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हवाई यातायात पर प्रतिकूल मौसम का असर देखने को मिला है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार शाम अचानक बदले मौसम के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ, जिसका असर शनिवार को भी जारी रहा। एयर ट्रैफिक की अधिकता और मौसम की खराबी के चलते 450 से अधिक उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, धूल भरी आंधी और झोंकेदार हवाओं ने भले ही लोगों को गर्मी से राहत दी हो, लेकिन इस तूफानी मौसम ने कई इलाकों में नुकसान भी पहुंचाया। तेज हवाओं के कारण कुछ स्थानों पर पेड़ और होर्डिंग्स गिरने जैसी घटनाएं सामने आई हैं, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

जानकरी के मुताबिक आज भी राजस्थान, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में मौसम बदल सकता है। मौसम के मुताबिक सक्रिय हुए एक और पश्चिमी विक्षोभ से आज भी मौसम में परिवर्तन होगा। इसके अलावा हवाओं की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार रहेगी और तेज बारिश होगी। वहीं राजस्थान की बात करें तो यहां पर हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है।

सोशल मीडिया पोस्ट में एक यात्री ने कहा, दिल्ली एयरपोर्ट पर इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई थी, और यात्रियों से यहां पर जानवरों की तरह व्यवहार किया गया। वहीं दूसरे यात्री ने अपने पोस्ट पर कहा कि श्रीनगर से मुंबई की  हमारी कनेक्टिंग फ्लाइट थी, जो शाम 6 बजे दिल्ली में लैंड होनी थी। उसे अब चंडीगढ़ डायवर्ट कर दिया है, और मुंबई के लिए हमें एक फ्लाइट में बैठाया गया जो रात 12 बजे थी। जिसमें सुबह 8 बज गए हैं, और फिर हम एयरपोर्ट पर फंस गए।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूबhttps://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love