Live Khabar 24x7

दिल्ली चुनाव: ADR रिपोर्ट में हुआ खुलासा, इस पार्टी ने सबसे अधिक आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को दिए टिकट

January 27, 2025 | by Nitesh Sharma

78787878

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
दिल्ली चुनाव
: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, और 5 फरवरी को राजधानी के मतदाता अपने नेता चुनने के लिए मतदान करेंगे। सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, और चुनावी माहौल गर्म हो चुका है। इस बीच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जो इस चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड पर रोशनी डालती है।

ADR की इस रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें से 132 उम्मीदवार (करीब 19%) ऐसे हैं, जिन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 81 उम्मीदवार (करीब 12%) ने गंभीर आपराधिक मामलों का खुलासा किया है, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार जैसे संगीन मामले शामिल हैं।

यह आंकड़े बताते हैं कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने कितने उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिनका अतीत आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा रहा है। चुनावी मंच पर कानून-व्यवस्था और ईमानदारी की बातें करने वाली पार्टियां आखिर क्यों अपराधियों को टिकट देने से नहीं हिचकतीं? यह सवाल मतदाताओं के लिए भी अहम हो जाता है कि वे अपने जनप्रतिनिधि चुनते समय उम्मीदवारों के रिकॉर्ड को कितना महत्व देते हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता 5 फरवरी को अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल किस तरह करते हैं और क्या इस चुनाव में साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी या फिर वही पुराने राजनीतिक समीकरण हावी रहेंगे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

RELATED POSTS

View all

view all