नक्सलियों का आतंक: जान से मारने की धमकी के बाद छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 17 परिवारों ने छोड़ा गांव

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सली आतंक फिर से सिर उठा रहा है। बारसूर थाना क्षेत्र में माओवादियों ने जनअदालत लगाकर 17 ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस डर से दो गांवों के आठ परिवार अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए और बस्तर के वाहनपुर व किलेपाल गांव में शरण ले ली है।

सूत्रों के अनुसार, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के कोहकाबेड़ा और तोड़मा गांवों के आठ परिवारों को नक्सलियों ने पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाकर गांव छोड़ने का आदेश दिया। तीन दिन पहले करीब 50 नक्सलियों ने बारसूर थाना क्षेत्र के जंगलों में इन ग्रामीणों पर जनअदालत लगाई और उन्हें गांव से निकालने का फरमान सुनाया। इसके बाद दहशत के माहौल में ग्रामीण घर छोड़कर चले गए।

दंतेवाड़ा एसपी का कहना है कि हाल के दिनों में कई नक्सली लीडर या तो मारे गए हैं या आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इसी वजह से नक्सली अब बौखलाए हुए हैं और ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। प्रशासन ने बेदखल किए गए परिवारों को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

गांव छोड़ने वाले परिवारों में कोहकाबेड़ा गांव के दुकारू पदामी, गुड्डूराम कुहरामी, दुसो पदामी, लच्छनबाई, वैशूराम पदामी, राधिका, हान्दे, सामो, मनीराम कश्यप, नंदू पदामी, मंगल कश्यप, सुकड़ी, रोण्डा वेको, प्रमिला और ग्राम तोड़मा के पायको कश्यप, लक्ष्मण कश्यप और मनारू करटामी शामिल हैं।

नक्सलियों के फरमान के बाद गांव में खौफ का माहौल बना हुआ है। अन्य ग्रामीणों में भी डर देखा जा रहा है कि कहीं अगला निशाना वे न बन जाएं। सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love