नारायणपुर में IED ब्लास्ट: सर्चिंग के दौरान दो जवान घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए IED ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए हैं। यह घटना अबूझमाड़ के कच्चापाल-तोके मार्ग पर हुई। घायल जवानों को तुरंत जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

हाल ही में हुई थी एक ग्रामीण की मौत

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में भी एक IED ब्लास्ट में एक ग्रामीण की जान चली गई थी। जंगल में लकड़ी बीनने गए ग्रामीण ने अनजाने में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED पर कदम रख दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

नक्सलियों द्वारा इन क्षेत्रों में IED बम लगाए जाने की घटनाएं लगातार सुरक्षा बलों और आम नागरिकों के लिए खतरा बनी हुई हैं।


Spread the love