पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस बैठक समाप्त, पाकिस्तान को दिया गया सख्त संदेश

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक में कई निर्णायक फैसले लिए गए हैं, जो पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने वाले हैं।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि भारत ने फिलहाल सिंधु जल संधि को रोकने का फैसला किया है। इसके साथ ही सार्क देशों के तहत पाक नागरिकों को दी गई वीज़ा छूट रद्द कर दी गई है। भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके अतिरिक्त, अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट बंद किया जाएगा, जिससे भारत-पाकिस्तान के बीच जमीनी संपर्क पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा।”

इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत जल्द ही आतंकियों को करारा जवाब देगा। ‘अर्जन सिंह मेमोरियल लेक्चर’ में बोलते हुए उन्होंने कहा, “भारत की जीरो-टॉलरेंस नीति स्पष्ट है। हम आतंक के हर सूत्र तक पहुंचेंगे और उन्हें सख्त सज़ा दी जाएगी। भारत एक सशक्त राष्ट्र है और ऐसी कायराना हरकतें हमें डिगा नहीं सकतीं।”

सरकार के इन सख्त कदमों से साफ है कि भारत अब आतंकवाद और उसे शह देने वाले देशों के प्रति किसी भी तरह की नरमी बरतने के मूड में नहीं है।


Spread the love