पीएम मोदी: भारत की सबसे छोटी चिप लाएगी दुनिया में बड़ा बदलाव
September 2, 2025 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ के उद्घाटन अवसर पर कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत की सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी। उन्होंने बताया कि भारत अब केवल सेमीकंडक्टर उद्योग के बैकएंड तक सीमित नहीं है, बल्कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा और आत्मनिर्भरता के लिए एक फुल-स्टैक इकोसिस्टम विकसित कर रहा है।
40 से अधिक देशों के इंडस्ट्री लीडर्स और इनोवेटर्स को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया भारत पर भरोसा करती है और भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने को तैयार है। पिछली सदी में शक्ति तेल में थी, लेकिन 21वीं सदी की शक्ति छोटी चिप में केंद्रित है। छोटी होने के बावजूद, यह चिप दुनिया की प्रगति को तेज गति से आगे बढ़ाने की क्षमता रखती है।”
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान में 600 अरब डॉलर का ग्लोबल सेमीकंडक्टर मार्केट आने वाले वर्षों में 1 ट्रिलियन डॉलर को पार करेगा और भारत इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि का हवाला देते हुए कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि 7.8 प्रतिशत रही, जो वैश्विक उम्मीदों से कहीं अधिक है। पीएम मोदी ने युवाओं और नवाचार पर जोर देते हुए कहा कि भारत की यूथ पावर और इनोवेशन के साथ दुनिया भारत पर भरोसा करती है और देश के साथ सेमीकंडक्टर उद्योग के भविष्य का निर्माण करने को तैयार है।
RELATED POSTS
View all