पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। गृहमंत्री अमित शाह ने भी उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्होंने 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की, का बीती रात 92 वर्ष की आयु में एम्स अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन पर पूरे देश में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।