Live Khabar 24x7

प्रयागराज: महाकुंभ में भगदड़ से हड़कंप, 17 से अधिक लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

January 29, 2025 | by Nitesh Sharma

IMG_20250129_082005-780×470

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 17 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। प्रशासन ने अभी तक आधिकारिक रूप से मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। 14 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

घटना के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने मौनी अमावस्या का अमृत स्नान स्थगित कर दिया, हालांकि बाद में बैठक में निर्णय लिया गया कि स्नान सुबह 10 बजे के बाद होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तीन बार फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली। अफसरों द्वारा हेलिकॉप्टर से महाकुंभ की निगरानी की जा रही है।

भगदड़ की वजह अफवाह बताई जा रही है, जिसके चलते संगम नोज पर श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं, जिसके बाद भीड़ उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गई। घटना के बाद 70 से अधिक एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। एनएसजी कमांडो ने संगम तट पर मोर्चा संभाल लिया है और संगम नोज क्षेत्र में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और शहर की सीमाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

मौनी अमावस्या स्नान के लिए 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शहर में मौजूद होने का अनुमान है, जबकि देर रात तक संगम समेत 44 घाटों पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर सकते हैं। सुरक्षा के लिए पूरे शहर में 60,000 से अधिक जवान तैनात हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर तत्काल एक आपातकालीन बैठक बुलाई है, जिसमें पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। प्रयागराज के अलावा, बनारस और अयोध्या में भी भीड़ नियंत्रण पर चर्चा हो रही है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि अखाड़े 10 बजे के बाद अमृत स्नान करेंगे और किसी प्रकार की शोभायात्रा या जुलूस नहीं निकाला जाएगा।

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, संगम नोज की ओर न जाएं और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस भीड़ को नियंत्रित कर रही है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रही है।

RELATED POSTS

View all

view all