रायपुर। राजधानी के दर्जनों नामी होटलों, बार और रेस्टोरेंट्स पर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। बीते दो दिनों में हुई इस सघन जांच में 24 से अधिक प्रतिष्ठानों में अवैध शराब और बीयर बिक्री की पुष्टि हुई है। शिकायतें मिल रही थीं कि कई बार और होटल देर रात तक नियमों को ताक पर रखकर सीलबंद शराब की बोतलें महंगे दामों पर बेच रहे हैं।
लाइसेंस की शर्तों के अनुसार, होटल व बार में केवल स्नैक्स या भोजन के साथ शराब परोसी जा सकती है, न कि बिक्री की जा सकती है। इसके बावजूद कई स्थानों पर देर रात बंद हो जाने के बाद पिछले दरवाजे से यह धंधा खुलेआम चल रहा था।
27 जून को सूर्या बार, होटल ओलिव, सेंट्रल पॉइंट, महिंद्रा और ली रॉय सहित कई बार-रेस्टोरेंट्स पर दबिश दी गई, जहां शराब की अवैध बिक्री पकड़ी गई। अगली रात 28 जून को एलोरा, इशिका, सुधा रीजेंसी और एक अन्य होटल को-पाइको में बिना लाइसेंस के शराब पिलाने का मामला सामने आया।
इसके अलावा कोर्टयार्ड मैरियट, मयूरा, सवेरा, विनार, पुनीत, सतलज, सेंट्रल पॉइंट, सालिटेयर, आदित्य, हाइपर क्लब, आर्किड, धूम्स विलेज, जूक, एल्सव्हेयर, कोया और वीआईपी रोड के अन्य प्रतिष्ठानों की भी जांच की गई, जिनमें से कई पर निर्धारित समय के बाद बार खुले पाए गए और जरूरी दस्तावेज जैसे स्टॉक रजिस्टर व निरीक्षण पुस्तिका नदारद मिले। इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ढाबों पर भी निगरानी जरूरी
शहर के आउटर इलाकों में मौजूद ढाबों पर भी देर रात शराबखोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। युवाओं की भीड़ इन ढाबों के बाहर शराब पीते और फिर अंदर खाना खाते देखी जा रही है। इनमें बड़ी संख्या में बाहर से पढ़ाई के लिए आए छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। ऐसे में इन ढाबों पर भी पुलिस और आबकारी विभाग की सतत निगरानी बेहद आवश्यक है।