बिहार के रोहतास में देह व्यापार से मुक्त कराई गईं छत्तीसगढ़ की 41 किशोरियां

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बिहार के रोहतास जिले में चल रहे देह व्यापार के अड्डे से छत्तीसगढ़ की 41 किशोरियों को रेस्क्यू किया गया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा में डांस का झांसा देकर उन्हें इस दलदल में धकेल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, यह मानव तस्करी रैकेट लंबे समय से सक्रिय था। गुप्त सूचना के आधार पर रोहतास पुलिस ने छापा मारकर इन लड़कियों को मुक्त कराया। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने गरीब और असहाय परिवारों की किशोरियों को 30 से 40 हजार रुपये का लालच देकर फंसाया और जबरन देह व्यापार में धकेल दिया।

रेस्क्यू की गईं सभी किशोरियों को फिलहाल बाल कल्याण समिति, सासाराम के संरक्षण में रखा गया है। पुलिस अब इन लड़कियों को उनके परिवार तक सुरक्षित पहुंचाने की प्रक्रिया में जुटी है। साथ ही, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे मानव तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love